सीरिया देश से जुड़े रोचक तथ्य
(1) क्षेत्रफ़ल के हिसाब से सीरिया का दुनिया के देशों में 89 वां स्थान है
(2) दुनिया की सबसे पुरानी मस्जिद उमय्यद सीरिया में ही हैं जो डमस्कस में मौजूद है ।
(3) गृह युद्ध के कारण बहुत लोगों ने सीरिया को छोड़ दिया हैं वाहा पर जो बचे हैं वह बेरोजगारी और भूखमरी का शिकार हो रहे हैं
(4) सीरिया में 75 प्रतिशत भूमि खेती करने के योग्य है।
(5) माउंट हार्मोन सीरिया में सबसे ऊंची जगह है।
(6) सीरिया को फ़्रांस से 1946 में में आजादी मिली.
(7) सीरिया (Syria) की राष्ट्रीय भाषा अरबिक भाषा है।
(8) सीरिया की राजधानी डमस्कस हैं जो दुनियाभर में सबसे पुराने शहरों में शामिल हैं.
(9) सीरिया की सरहद के साथ ईराक , तुर्की , लेबनान , जॉर्डन और इस्राईल देशों के साथ लगती है।
(10) 1 अप्रैल को सीरिया में नया साल मनाया जाता हैं.
(11) सीरिया में एक ही झील है जो मानव द्वारा निर्मित है जिसका नाम असद झील है। जो 1968 में बनाई गयी थी।
(12) सीरिया (Syria) में 2011 में गृह युद्ध शुरू हुआ इस युद्ध में लगभग 2 लाख से ज्यादा लोग मारे गए और करोड़ों की संख्या में लोग बेघर हो गए.
(13) सिरिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी रहती है लगभग 90 प्रतिशत.
(14) 1 जनवरी 2017 तक सीरिया की आबादी लगभग 19 मिलियन है।
(15) सीरिया को 2017 के ग्लोबल पीस इंडेक्स में लगातार 5 वर्षों से अशांत देश घोषित किया जा चूका है ।
(16) सिरिया दुनिया का सबसे ख़तरनाक देश बन चूका है।
(17) सीरिया के संविधान में धर्म की स्वतंत्रता की गारंटी है लेकिन संविधान में कहा गया है कि सीरिया के राष्ट्रपति को मुस्लिम होना चाहिए।
(18) सीरिया की आधिकारिक मुद्रा को सीरियाई पाउंड ( Syrian Pound ) कहा जाता है।
(19) सीरिया को वर्तमान में अरब लीग से निलंबित कर दिया गया है
(20) सीरिया में 6 यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल हैं।
(21) सीरिया देश की स्थापना 1920 में हुई थी.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Syria Facts In Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।