ताजमहल किसने बनवाया था. यह प्रश्न अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछा जाता हैं. तो इसका सही जवाब हैं. ताजमहल को मुंगल वंश के पाचवें बादशाह शाहजहाँ ने बनवाया था. ताजमहल दुनिया के 7 वंडरो में शामिल हैं. ताजमहल का डिज़ाइन – नक्शा उस्ताद अहमद लहौरी ने बनाया था. इस इमारत का डिज़ाइन इस्लामिक वास्तुकला से प्रेरित हैं. चरों ओर बड़ी चार मीनारे हैं. जो हर दिशा में एक निश्चित दुरी पर स्थित हैं.
इस खूबसूरत इमारत को शाहजहाँ ने अपनी सबसे ज्यादा प्रिये वेगम मुमताज की याद में बनवाया था. ताजमहल को बानाने में 21 वर्ष का समय लगा था. सन 1632 में ताजमहल का आधारशिला रखा गया था. जो 1653 में बनकर तैयार हुआ था.
मुमताज महल का कब्र पहले कही और था. जब ताजमहल का निर्माण होने लगा तब मुमताज के कब्र को स्थानांतरित किया गया था. शाहजहाँ के मौत के बाद उसे भी मुमताज के कब्र के बगल में दफनाया गया. शाहजहाँ और मुमताज की कब्र ताजमहल के अंदर ही हैं.
ताजमहल का ज्यादातर हिस्सा संगमर्मर पत्थर से बना हुआ हैं. यह इमारत उत्तरप्रदेश के आगरा जिले में यमुना नदी के किनारे स्थित हैं. ताजमहल की ऊँचाई 73 मीटर हैं.
शाहजहां का पूरा नाम अल् आजाद अबुल मुजफ्फर शाहब उद-दीन मोहम्मद खुर्रम है. शाहजहाँ का जन्म 5 जनवरी 1592 को लाहौर के खुर्रम में हुआ था. और शाहजहाँ का निधन 22 जनवरी 1666 में आगरा में हुआ था. इनके पिता का नाम जहांगीर था. मुमताज़ महल का दूसरा नाम अर्जुमंद बानो बेगम है जिसका विवाह 11 वर्ष की उम्र में 10 मई, 1612 को शाहजहां से हुआ था. मुमताज की मौत 17 जून 1631 को 14 वीं संतान बेटी गौहरारा के जन्म देते समय उनकी मौत हो गई. जिसके पार्थिव शरीर को ताजमहल में दफनाया गया हैं.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Taj Mahal Kisne Banwaya Tha पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और इसे अपने सोशल मिडिया पर Share कीजिएगा।