उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन हैं, यह अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में और Interview में पूछा जाता हैं. आपको बता दें की उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला लखीमपुर खीरी हैं. लखीमपुर खीरी का कुल क्षेत्रफल 7680 वर्ग किलोमीटर है।
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला लखीमपुर खीरी हैं.
लखीमपुर खीरी जिला भारत, नेपाल सीमा और पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर एवं बेहराइच जिलों से घिरा हुआ है। पहले इसे लक्ष्मीपुर जिले के नाम से जाना जाता था. यह जिला प्राचीन समय में खर के वृक्षों से घिरा हुआ था. इसीलिए इसका नाम खीरी पड़ा. इस जिले में कुछ पर्यटक स्थल हैं जो काफी प्रसिद्ध हैं गोकरनाथ(छोटी काशी), देवकाली, लिलौटीनाथ और फ्रांग मंदिर आदि. जनसंख्य के आधार पर इलाहाबाद उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला हैं.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह UP Ka Sabse Bada Jila पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।