क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन हैं. तो हम आपको बता दें की उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला भदोही हैं. इसे संत रविदास नगर के नाम से भी जाना जाता हैं. भदोही जिले की उत्पति 30 जून 1994 को वाराणसी जिले से अलग करके उत्तर प्रदेश का 65 वाँ जिला का निर्माण हुआ था. इस जिले का मुख्यालय ज्ञानपुर में हैं. यह जिला वाराणसी और इलाहाबाद जिलें के बीच में स्थित हैं. भदोही जिले के सीमाएं वाराणसी, इलाहाबाद, मिर्जापुर, और जौनपुर जिले के सीमाओं से मिलती हैं. इस जिला का क्षेत्रफल 1055.99 वर्ग किलोमीटर हैं.
भदोही जिला कालीन निर्माण के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं. कालीन उधोग का इतिहास लगभग 5000 वर्ष पुराना हैं. पहला कालीन लगभग 3000 ई. पूर्व मिश्र वासियों ने बनाया था.
भारत के जनगणना 2011 के अनुसार इस जिले की कुल जनसंख्या 15,54,203 थी. इस जिलें में कुल गांवो की संख्या 1217 हैं. और तहसीलों की संख्या तीन हैं जो 1. ज्ञानपुर 2. औराई 3. भदोही हैं.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह UP Ka Sabse Chota Jila पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।