जनसंख्या के अधार पर उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य हैं. अगर उत्तर प्रदेश एक देश होता तो यह जनसंख्या के अधार पर विश्व का 6 वा बड़ा देश होता. दुनिया में मात्र पांच ही ऐसे देश हैं जिनकी जनसंख्या उत्तर प्रदेश से ज्यादा हैं. चीन, भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, इंडोनेशिया, एवं ब्राजील यह पांच देश उत्तर प्रदेश से ज्यादा जनसंख्या वाला देश हैं. 190 देश की जनसंख्या उत्तर प्रदेश की जनसंख्या से कम हैं.
2011 के जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की कुल आबादी 19,95,81,477 थी. वर्तमान में एक अनुमान के अनुसार इस राज्य की आबादी 23 करोड़ को पार कर चुकी हैं. भारत के कुल आबादी का 16.49 प्रतिशत लोग उत्तर प्रदेश में रहते हैं. जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला का नाम इलाहाबाद है जिसकी जनसंख्या 5,954,391 है
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Uttar Pradesh Ki Jansankhya पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।