60+ जंगली जानवरों के नाम, Wild Animals Name in Hindi and English

Wild Animals Name in Hindi and English – इस पोस्ट में आपको 60 से ज्यादा Jangali Janawar का नाम उनके फोटो के साथ दिया गया हैं. जिससे आप उन सभी Jangali Janvaron ke Naam को उनके चित्र के साथ आसानी से पहचान सकें. छोटे बच्चों से अक्सर स्कूलों में जंगली जानवरों के नाम लिखने को कहा जाता हैं. उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी होगी.

जंगली जानवर उसे कहते हैं. जो मनुष्य द्वारा नहीं पाले जाते हैं. यह जानवर जंगलों में रहना पसंद करते हैं. यह मनुष्य के साथ रहना पसंद नहीं करते हैं. जंगली जानवर मनुष्य को नुकसान भी पंहुचा सकते हैं.

संसार में कई तरह के जानवर होते हैं. जैसे – पालतू जानवर, समुंद्री जानवर, जंगली जानवर, घरेलु जानवर एवं अन्य कई तरह के पशु पक्षी आदि. पालतू जानवर मनुष्य से मेलजोल बना कर रहना पसंद करते हैं. जबकि जंगली जानवर मनुष्य से मेलजोल करना पसंद नहीं करते हैं. अक्सर यह घने जंगलों में रहना पसंद करते हैं. मनुष्य से दुरी बना कर रहना पसंद करते हैं. ये अपना स्वयं भोजन ढूंढते हैं. एवं खुद पर ही निर्भर रहते हैं.

अब आइए Jungali Janvaron Ke Naam को पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी Wild Animals Name in Hindi and English With Pictures पोस्ट आपको पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Wild Animals Name in Hindi and English

जंगली जानवरों के नाम, Wild Animals Name in Hindi and English

S. No. Animal Name in Hindi Animal Name in English Animal Image
1. शेर (Sher) Lion (लायन) Lion
2. चीता (Cheetah) Cheetah (चीताह) Cheetah
3. बाघ (Bagh) Tiger (टाइगर) tiger
4. भालू (Bhalu) Bear (बीअर) bear
5. भेड़िया (Bhediya) Wolf (वोल्फ) Wolf
6. सियार (Siyar) Jackal (जैकल) Jackal
7. लोमड़ी (Lomdi) Fox (फॉक्स) Fox
8. तेंदुवा (Tenduwa) Leopard (लेपर्ड) Leopard
9. हिरन (Hiran) Deer (डियर) Deer
10. हाथी (Hathi) Elephant (एलीफेंट) Elephant
11. गेंडा (Genda) Rhinoceros (राइनोसेरॉस) Rhinoceros
12. खरगोश Rabbit Rabbit
13. बन्दर (Bandar) Monkey (मंकी) Monkey
14. कंगारू (Kangaroo) Kangaroo (कंगारू) Kangaroo
15. जिराफ़ (Jiraph) Giraffe (जिराफ) Giraffe
16. गोरिल्ला (Gorilla) Gorilla (गोरिल्ला) gorilla
17. सांप Snake Snake
18. जेब्रा ( Zebra ) Zebra (जेब्रा) Zebra
19. बारहसिंगा (Barahsinga) Reindeer (रेनडियर), Stag (स्टैग) Stag
20. नीलगाय (Nilgai) Nilgai (नीलगाय) Nilgai
21. नेवला (Newla) Mongoose (मोंगूस) Mongoose
22. पांडा Giant Panda Giant-Panda
23. पहाड़ी भैंसा (Pahadi Bhaisa) Yak (याक) Yak
24. लकड़बग्धा (LakarBaggha) Hyena (हीना) Hyena
25. चिंपांजी ( Chimpanzee) Chimpanzee (चिंपैंजी) Chimpanzee
26. ऊदबिलाव (Udbilao) Otter (ओटर) otter
27. जगुआर ( Jaguar ) Jaguar (जगुआर) jaguar
28. लामा Llama Llama
29. कुतिया Bitch Bitch
30. वॉल्वरिन Wolverine Wolverine
31. घोंघा Snail Snail
32. डायनासोर Dinosaur Dinosaur
33. गौर (gaur) Bison (बिसन) Bison
34. जरख Girakh Girakh
35. साँड़ Bull Bull
36. भगाना Ferret Ferret
37. हम्सटर Hamster Hamster
38. चूहा Mouse Mouse
39. गिलहरि (Gilhari) Squirrel (स्क्वरल) Squirrel
40. साही Crested Porcupine Crested-Porcupine
41. Raccoon raccoon
42. सेही From From
43. कौगर Cougar Cougar
44. सूअर Pig Pig
45. नील गाय Blue Bull Blue-Bull
46. सांभर Sambhar Sambhar
47. छछूंदर (Chhachhundar) Mole (मोल) Mole
48. भेंड़ Sheep Sheep
49. मृग (Mrig) Antelope (एंटलोप) Antelope
50. चीतल Chital Chital
51. लंगूर Ape Ape
52. बिज्जू Honey Badger Honey-Badger
53. कस्तूरी हिरन Musk Deer Musk-Deer
54. ध्रुवीय भालू Polar Bear Polar-Bear
55. कला हिरन (Kala hiran) Black buck (ब्लैक बुक्क) Black-buck
56. गधा Donkey Donkey
57. जंगली गधा (Jangli Gadha) Wild Ass (वाइल्ड एस) Ass
58. घोड़ी Mare Mare
59. खच्चर Mule Mule
60. दरियाई घोडा (Dariyai ghoda) Hippopotamus (हिप्पोपटेमस) Hippopotamus
61. कांटेदार जंगली चूहा (Kantedar jangli chuha) Hedgehog (हेजहोग) Hedgehog

जंगली जानवर के बारे में जानकारी

(1) Lion (शेर) – धरती का सबसे ताकतवर और खतरनाक जानवर में से एक इसको बड़ी बिल्ली भी कहा जाता हैं. यह एक फेलिडे फैमली कुल से संबंधित जानवर हैं. जिसमे चीता, जगुआर, स्नो लेपर्ड और तेंदुआ भी आते हैं. शेर को सिंह भी कहते हैं. नर शेर के गर्दन पर बहुत सारे बालों का एक कवच होता हैं. जबकी मादा शेर के गर्दन पर यह नहीं होता हैं. शेर ज्यादातर समूहों में रहना पसंद करते हैं. इनको समूह को प्राइड कहा जाता हैं. शेर लगभग 20 घंटे सोते हैं. यह पूर्ण मांसाहारी जानवर हैं. एक नर शेर का वजन 175 से 200 किलोग्राम तक होता हैं. शेर अपना ज्यादा शिकार रात में ही करना पसंद करते हैं.


(2) Cheetah (चीता) – धरती पर रहने वाला सबसे तेज दौरने वाला फुर्तीला जानवर यह मात्र तीन सेकेंड में 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौर सकता हैं. इस जानवर को बिल्ली कूल का माना जाता हैं. यह एक मांसाहारी जानवर हैं. चीता का पंजा बंद नहीं होता हैं. इसलिए इसकी पकड़ कमजोर होती हैं. यह जानवर पेड़ पर नहीं चढ़ सकता हैं. लेकिन छोटे पेड़ पर अपनी छलांग मारकर चढ़ सकता हैं.


(3) Tiger (बाघ) – यह भारत का राष्ट्रीय पशु हैं. यह जानवर भी बिल्लियों के कूल का हैं. बाघ का वैज्ञानिक नाम पेंथेरा टिग्रीस हैं. बाघ जंगल में रहने वाला एक मांसाहारी जानवर हैं. बाघ का वजन 300 किलोग्राम तक होता हैं. एवं इसकी लम्बाई 13 फीट तक होती हैं. बाघों की संख्या सबसे ज्यादा भारत में ही हैं. वर्ष 2018 के आकड़ों के अनुसार 2967 बाघ भारत में थे. दुनिया का 80 प्रतिशत बाघ भारत में पाए जाते हैं. बाघ की देखने, सूंघने और सुनाने की क्षमता तीव्र होती हैं.

(4) Bear (भालू) भालू को रीछ भी कहा जाता हैं. इसका वैज्ञानिक नाम अरसिडाए हैं. अभी तक भालू की 8 जातियों का पता चला हैं. यह पुरे विश्व में पाए जाते हैं. यह जानवर झुण्ड में रहना पसंद नहीं करते हैं. यह अकेला रहना पसंद करते हैं. भालू एक मांसाहारी जानवर हैं. कुछ भालू सर्वहारी भी होते हैं. जो मांसाहारी और शाकाहारी दोनों होते हैं. भालू को सूंघने की क्षमता तीव्र होती हैं. इनका भारीभरकम शरीर होने के बावजूद भी यह तेज दौर सकते हैं. पेड़ पर भी चढ़ सकते हैं. और पानी में भी तैयर सकते हैं.

(5) Wolf (भेड़िया) – यह एक कुते के नस्ल का जानवर हैं. कहा जाता हैं की कुते की उत्पति भेड़ियों से ही हुई हैं. वर्तमान समय में भेड़िया की 38 उपप्रजाति का पता चला हैं. भेड़िया अपना शिकार अकेला नहीं करता हैं. यह झुण्ड बनाकर किसी शिकार पर हमला करता हैं. यह 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौर सकता हैं.

(6) Jackal (सियार) – इसे गीदड़, शियार, सियार या श्रृंगाल भी कहते हैं. सामान्य: सियार गांव के आस पास ही पाए जाते हैं. वैसे तो सियार इंसानों पर हमला नहीं करते हैं. लेकिन जब वह झुण्ड में होते हैं. तब हमला कर सकते हैं. यह खुले मैदान झाड़ियों में रहना पसंद करते हैं. इनकी जीवन काल 8 से 10 वर्ष तक का होता हैं. यह दिन में छुपे रहते हैं. और सूर्य अस्त होते ही अपने शिकार की खोज में निकलते हैं.

(7) fox (लोमड़ी) – यह बिल्ली के आकार जैसा एक छोटा स्तनधारी जीव हैं. यह सर्वोअहरी जीव हैं. जो मांस और फल कन्द मूल भी खाते हैं. वर्तमान समय में इनकी 25 प्रजातियों का पता चला हैं. यह जंगल और गाँवों के आस पास भी पाई जाती हैं. इनका जीवन काल 2 से 3 वर्ष का ही होता हैं.

(8) Leopard (तेंदुआ) – यह पैन्थारा जिन्स का एक बड़ी बिल्ली नस्ल का होता हैं. जो एशिया और अफ्रीका में पाया जाता हैं. यह एक बहुत ही चतुर जीव हैं. इसकी शिकार करने की तकनीक इसे एक अव्वल दर्जे की शिकारी बनाती हैं. यह के मांसाहारी जीव हैं. यह 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से काफी दूर तक दौर सकता हैं. तेंदुआ पेड़ पर भी आसानी से चढ़ सकता हैं. भारत में इसकी तीन प्रजातियाँ पाई जाती हैं.

(9) Deer (हिरण) – यह वैज्ञानिक दृष्टि के अनुसार सर्वीडाए नामक जीवविज्ञान कुल के सदस्य होते हैं. यह एक शाकाहारी जानवर होता हैं. यह अन्टार्टिक और ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर विश्व में सभी जगह पर पाए जाते हैं. यह बहुत ही तेज दौरने वाला जानवर हैं. यह 10 फीट तक लम्बी छलांग लगा सकता हैं. और बिना रुके 50 किलोमीटर तक चल सकता हैं. पूरी दुनिया में इसकी 60 से ज्यादा प्रजातियाँ पाई जाती हैं. इसका जीवन काल 20 वर्ष का होता हैं. हिरण अपने सुन्दरता के लिए भी जाना जाता हैं.

(10) Elephant (हाथी) – यह जमीन पर रहने वाला सबसे बड़ा स्तनधारी जीव हैं. हाथी एक संवेदनशील जानवर हैं. इस जानवर को बहुत ही समझदार और बुद्धिमान माना जाता हैं. हाथी एक ऐसा जानवर हैं जो कूद नहीं सकता हैं. इस जानवर की सूंघने की क्षमता ज्यादा होती हैं. 4 से 5 किलोमीटर दूर पानी का गंध हाथी सूंघकर पता लगा लेता हैं. हाथी की यादास्त भी जबरदस्त होती हैं. इस जानवर का वजन 10 हजार किलोग्राम तक हो सकता हैं. एक इंच मोटी चमरी वाला हाथी का सबसे मुलायम चमरी वाला हिस्सा हाथी के कान के पीछे होता हैं. यही से इसको नियंत्रित किया जाता हैं.

(11) Rhinoceros (गैंडा) – जमीन पर पाए जाने वाले जानवरों में से दुसरे सबसे बड़े स्तनधारी जानवर होते हैं. पहला स्थान हाथी का हैं. गैंडा की पांच प्रजातियों का अभी तक पता चला हैं. इस जानवर की लम्बाई 11 फीट और ऊंचाई 6 फीट तक होती हैं. गैंडा की औसत वजन 2500 से 3000 किलोग्राम तक होता हैं. भारत में यह असाम के काजीरंगा नेशनल पार्क में सबसे ज्यादा पाए जाते हैं. गैंडा एक शाकाहारी जानवर हैं. यह जानवर 55 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौर सकता हैं. इनका जीवन काल 40 से 45 वर्ष का होता हैं.

(12) Rabbit (खरगोश) – इसका वैज्ञानिक नाम Oryctolagus cuniculus हैं. खरगोश की सुनाने की क्षमता ज्यादा होती हैं. खरगोश का पिछला टांग अगले टांग से बड़ा होता हैं. यह लगभग 65 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौर सकता हैं. इस जानवर का जीवन काल 8 वर्ष का होता हैं. वर्तमान में इसकी 55 प्रजाति की पहचान की गई हैं. इस जानवर को लोग शौकिया तौर पर पालते हैं. ऐसा माना जाता हैं. की यहाँ जहाँ पर रहते हैं. वहा से नकारात्मकता को हटा देते हैं. और सकरात्मकता बढ़ाते हैं. एवं धन समृद्धि को बढ़ाते हैं.

(13) Monkey (बंदर) – यह एक स्तनधारी शाकाहारी जानवर हैं. इस जानवर का क्रिया कलाप इंसानों से मिलता हैं. यह पेड़ पर आसानी से रहते हैं. यह जितना पेड़ पर उछल कूद करते हैं उतना और कोई नहीं कर सकता हैं. वर्तमान समय में 264 बंदरों की प्रजातियों का पता चला हैं. Mandrill को सबसे बड़ा बन्दर माना जाता हैं. इसकी ऊंचाई 3.3 फिट और वजन 35 किलोग्राम का होता हैं. पिग्गी मामोर्सेट बंदर दुनिया का सबसे छोटा बन्दर हैं. यह इन्सान की एक ऊँगली से भी छोटा होता हैं.

(14) Kangaroo (कंगारू) – यह एक स्तनधारी शाकाहारी जानवर हैं. जो ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता हैं. यह ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु भी हैं. भारत में अभी एक भी कंगारू नहीं हैं. इस जानवर का पिछला पैर बड़ा होता हैं. और अगला पैर छोटा होता हैं. यह जानवर उछल कूद कर चलता हैं. यह 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से उछल कर चल सकता हैं. कुल 21 प्रजाति कंगारू की ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती हैं. इस जानवर के शरीर में एक थैल बना हुआ होता हैं. जिसमे यह अपने बच्चों के जन्म के बाद कई दिनों तक इसमें रखते हैं. यह बच्चों को थैला में लेकर उछल कूद कर चल सकते हैं. और पानी में आसानी से तैर सकते हैं.

(15) Giraffe (जिराफ) – यह जमीन पर रहने वाले सभी पशुओं में से सबसे ऊँचा होता हैं. यह के शाकाहारी जानवर हैं. यह अपनी लम्बी गर्दन एवं टांगों के लिए विख्यात हैं. इस जानवर की उच्चाई औसतन पांच से छ: मीटर तक होती हैं. इनकी नौ प्रजाति का अभी तक पता चल पाया हैं. इस जानवर की गर्दन की लम्बाई छः फीट से ज्यादा होती हैं. जिराफ 55 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से दौर सकता हैं. इसका जीवन काल 25 से 30 वर्ष का होता हैं.

(16) Gorilla (गोरिल्ला) – इसे मानवनुमा जानवर परिवार का ही सदस्य माना जाता हैं. यह एक शाकाहारी जानवर हैं. यह अफ्रीका के जंगलों में पाए जाते हैं. इनके हाथ पैर में अंगूठे होते हैं. और इनका हाथ इनके पैरों से लम्बा होता हैं. गोरिल्ला का DNA इन्सान के DNA से 98 प्रतिशत तक मैच करता हैं. गोरिल्ला का औसतन जीवन काल 38 से 40 वर्ष का होता हैं. यह एक समझदार जानवर हैं. यह बहुत ही जल्दी कोई चीज सिख लेता हैं.

(17) Snake (सांप) – यह जीव जल और जमीन दोनों जगह पर पाया जाता हैं. इनका शरीर लम्बा रस्सी के समान होता हैं. इनके पैर नहीं होते हैं. इनके कान भी नहीं होते हैं. एवं आखों पर पलके नहीं होती हैं. सांप अपने शरीर के निचले हिस्से में उपस्थित घरारियां के मदद से चलते हैं. कुछ सांप जहरीले होते हैं. तो कुछ सांप में बिल्कुल भी जहर नहीं होता हैं. वर्तमान में पुरे दुनिया में ३००० के आसपास सांप की प्रजाति हैं. इनका भोजन चूहे, पक्षी, छिपकली, मेढक आदि होते हैं. सबसे लम्बा सांप का नाम पाइथन हैं. जो 30 फीट तक लम्बा होता हैं.

(18) Zebra (जेब्रा) – यह जानवर दिखने में घोड़े की तरह दिखते हैं. लेकिन इनके शरीर पर काली धारियां होती हैं. यह काफी मिलनसार जीव होते हैं. यह झुण्ड में रहना पसंद करते हैं. जेब्रा की तीन प्रजातियाँ हैं. जेब्रा 35 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौर सकता हैं. इनका जीवन काल 30 से 35 वर्ष का होता हैं.

(19) Reindeer (बारहसिंगा) – यह जानवर हिरण की एक जाती का हैं. इसका नाम इसके सिंग पर रखा गया हैं. क्योंकि इसके सिंग में 10 से लेकर 20 तक शाखाएं होती हैं. यह जीव भारत और नेपाल में मिलते हैं. यह एक झुण्ड में रहने वाला जीव हैं. यह एक शाकाहारी जीव हैं. अब यह जीव विलुप्त की श्रेणी में आता हैं. बारहसिंगा का जीवनकाल 25 वर्ष का होता हैं.

(20) Nilgai (नीलगाय) – यह एक घोड़े की तरह दिखने वाला जानवर हैं. जो काफी ताकतवर होता हैं. यह जानवर ऊंट की तरह कई दिनों तक बिना पानी पिए रह सकता हैं. यह जानवर बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, आंध्रप्रदेश में पाया जाता हैं. यह एक शाकाहारी जानवर हैं. यह एक मृग जाती का जानवर हैं. इनके सिंग तो छोटे होते हैं लेकिन बहुत ही नुकीले होते हैं. यह अपनी भोजन की तलास में गांवों में भी घुस जाते हैं. और किसानों को बहुत ही नुकसान पहुचाते हैं.

(21) Mangoose (नेवला) – यह एक मांसाहारी जानवर हैं. अभी तक नेवले की 33 जातियों का पता चला हैं. नेवले को सांप का जानी दुशमन माना जाता हैं. यह लगभग पूरी दुनिया में पाया जाता हैं. इस जानवर का जीवन काल 6 से 10 वर्ष का होता हैं. नेवला अपना घर नहीं बनाता हैं. यह चूहे या खरगोश के छोड़े हुए घरों में रहता हैं. नेवला 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौर सकता हैं. यह जानवर किसी के उपर यूही हमला नहीं करता हैं. जब यह दूसरों से खतरा महसूस करता हैं तभी यह हमला करता हैं.

(22) Giant Panda (पांडा) – यह दुनिया के सभी प्यारे जानवरों में से एक हैं. यह जानवर भालू परिवार से आता हैं. यह जानवर थोड़े आलसी होते हैं. यह जानवर तेज नही भाग सकता हैं. इनका जीवनकाल 20 से 30 वर्ष का होता हैं. लेकिन यह एक अच्छे तैराक होता हैं. शोधकर्ताओं के अनुसार एक पांडा करीब 11 प्रकार के अलग – अलग आवाज निकाल सकता हैं. इस जानवर का मुख्य भोजन बांस हैं. जिसे यह बड़े ही पसंद से खाता हैं.

(23) Yak (याक) – यह एक स्तनपोषी शाकाहारी जीव हैं. यह गाय जाती का एक जंगली पशु हैं. यह पहाड़ी और ठंडे इलाको में पाए जाने वाला जानवर हैं. इसे चमरी गाय के नाम से भी जाना जाता हैं. इस जानवर की रोगप्रतिरोधक क्षमता अधिक होती हैं. याक बहुत ही शक्तिशाली जानवर हैं. इसका पूरा शरीर लम्बे घने और खुदरे बालों से ढका रहता हैं.

(24) Hyena (लकड़बग्धा) – यह एक मांसहारी स्तनधारी जानवर हैं. यह कुतों की तरह दिखने वाला जानवर हैं. इनका जीवनकाल 25 वर्षों का होता हैं. लकड़बग्धा अपना भोजन को वर्वाद नहीं करता हैं. यह जानवर के सड़ी गली हड्डी तक खा जाता हैं. यह एक समूह झुण्ड में रहने वाला जानवर हैं. यह जानवर 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौर लगा सकता हैं.

(25) Chimpanzee (चिंपांज़ी) – यह जानवर मानवनुमा परिवार का सदस्य हैं. चिंपांज़ी एक स्तनधारी शाकाहारी जीव हैं. इस जानवर का DNA इन्सान के DNA से 98 प्रतिशत तक मैच करता हैं. इनका जीवनकाल 50 से 60 वर्ष तक का होता हैं. यह आपस में बात चीत करते समय बिल्कुल इंसानों की तरह व्यवहार करते हैं. यह जानवर ही समूह में रहना पसंद करते हैं.

Wild Animals Name (FAQ)

प्रश्न 01 – सियार का जीवन काल कितनी होती हैं?

सियार का जीवनकाल 8 से 10 वर्ष तक का होता हैं.

प्रश्न 02 – हिरण की उम्र कितनी होती हैं?

हिरण का उम्र जीवनकाल 20 वर्ष का होता हैं.

प्रश्न 03 – खरगोश का वैज्ञानिक नाम क्या हैं?

खरगोश का वैज्ञानिक नाम Oryctolagus cuniculus हैं.

प्रश्न 04 – बाघ का वैज्ञानिक नाम क्या हैं?

बाघ का वैज्ञानिक नाम पेंथेरा टिग्रीस हैं.

यह भी पढ़ें:-

12 महीनों के नाम
7 दिनों के नाम
उर्दू में दिनों के नाम
पालतू जानवरों के नाम

आपको यह Wild Animals Name in Hindi and English पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment